आकाशिय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा,प्रयागराज। मांडा थाना अंतर्गत कोसड़ा कला इलाके मे बुधवार् दोपहर बारिस के दौरान तेज गडगड़ाहट के साथ गिरी आकाशिय बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झूलस गई।परिजन तत्काल अस्पताल ले गए,लेकिन डाक्टर्रो ने महिला कों मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है।
जानकारी अनुसार कोसड़ा कला गाव निवासी विनोद कुमार यादव की पत्नी निशा यादव (32) बुधवार दोपहर जानवरो कों चारा डालने गई थी।इस दौरान अचानक बारिश होने से वह पेड़ के नीचे रुक गई।तभी तेज गडगड़ाहट के साथ आकाशिय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से महिला बुरी तरह झूलस गई। परिजन उसे उपचार के लिए मांडा सीएचसी ले गए,जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी। घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
