मेजा में अज्ञात शव नाला में मिलने से मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। मेजा थाना अंतर्गत भटौती कोना सिंहपुर गांव की नाला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में उतरना दिखा सुबह जब बच्चे मवेशी चराने और शौच के लिए गए तो देखा लोगों की भीड़ जुट गई ग्रामीण द्वारा मेजा पुलिस को सूचना दी गई मेजा पुलिस मौके पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सका था ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि कोई इसके साथ बड़ी घटना घटी है फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
