नवागत अधीक्षक रामनगर का सीएचसी स्टाफ द्वारा माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के नवागत अधीक्षक डा0 चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा पदभार ग्रहण किया गया ।
नवागत अधीक्षक का सीएचसी स्टाफ द्वारा माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया । ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी , HEO सी एस वर्मा, अंकित पांडे STS, समस्त स्टाफ नर्स, ANM, सुषमा DEO शुभम पांडे deo, समस्त फार्मासिस्ट,समस्त LT, वार्ड बॉय,स्वक्षता स्टाफ द्वारा नवागत अधीक्षक का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया । नवागत अधीक्षक डाo चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया और पूर्ण मनोयोग से दायित्वों के अनुसार कार्य करने चिकित्सालय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । जिसमें आशीष कुमार द्विवेदी बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, व स्टॉप मौजूद रहे।
