अमिलिया कलां से 75 वर्षीय बुजुर्ग लापताः दिमागी स्थिति ठीक न होने के कारण टहलते समय गायब, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज।प्रयागराज के अमिलिया कलां में एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामने आया है। रामनाथ भारतीय (75) 19 सितंबर को सुबह का भोजन करने के बाद गांव में टहलने निकले थे। उनकी दिमागी स्थिति पहले से ठीक नहीं है।
रामनाथ शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर मेजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुजुर्ग के पुत्र कामता प्रसाद ने कहा कि उनके पिता के बारे में सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई उनके पिता को कहीं देखे तो उन्हें अपने पास रखे और इन नंबरों पर संपर्क करे – 9335281259, 7054332965, 99366668551
