भावी प्रधान प्रत्याशी दो युवा वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित , गांव को आदर्श गांव बनाने की सोच
आदर्श सहारा टाइम्स
अमिलिया कलां प्रयागराज। उरुवा ब्लॉक स्थित ग्राम सभा अमिलिया कलां में दो नाम नाम तेजी से उभर रहे है चंद्रशेखर भारती और शैलेश कुमार कुशवाहा दोनो युवा, जुझारू और कर्मठ समाजसेवी, जो भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी के रूप में गांववासियों की उम्मीद बन चुके हैं।
महज कम उम्र में ही दोनों युवाओं ने वह कर दिखाया है, जो अक्सर बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि सत्ता में रहकर भी नहीं कर पाते। बीते कई वर्षों से वह गांव की गरीब जनता की समस्याएं जैसे – आवास, नाली, खड़ंजा, सड़क और जनसुनवाई से जुड़े मुद्दों को न सिर्फ़ आवाज़ दे रहे हैं, बल्कि यथासंभव समाधान भी करते आ रहे हैं — वो भी बिना किसी सत्ता या पद के।
गांव के लोग खुलकर कहते हैं कि “अगर इन दोनों युवाओं को मौका दिया जाए तो वह गांव का नक्शा ही बदल देंगे।”
ग्रामीणों की माने तो आज कोई भी अधिकारी या कर्मचारी तब तक आम जनता की नहीं सुनता, जब तक उनके पास सत्ता या पद की ताकत न हो। लेकिन इन युवाओं ने इस सोच को नकारते हुए, अपने सेवा भाव ,मिलनसार व्यक्तित्व लोगों के सुख दुःख में पहुंचना और संघर्षशीलता से लोगों का दिल जीत लिया है।
गांव के विकास की सोच, और हर घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का जज़्बा –ही दोनों युवाओं को आज गांव का हर वर्ग समर्थन देने के लिए एकजुट हो चुका है।
गांव के बुजुर्गों का कहना है – “आज के युवा में अगर कोई बदलाव की सोच है तो वह चंद्रशेखर और शैलेश में है, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के लगातार कई साल से गरीबों के लिए संघर्ष किया है।”
अब गांव की जनता उम्मीद कर रही है कि चंद्रशेखर या शैलेश को ग्राम प्रधान पद का अवसर मिले, जिससे वे और बड़े स्तर पर बदलाव ला सकें और अपने गांव को एक आदर्श ग्राम बना सकें।
