समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
सस्ती दवाओं का मिलेगा लाभ कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता ने किया। मरीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको दवा, सस्ती दवा के संकल्प को साकार करने की दिशा में मंगलवार को उरुवा विकासखण्ड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र का उद्घाटन अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. चंद्र शेखर गुप्ता द्वारा किया। जिसके बाद औषधि केंद्र के संचालक डॉ. कृष्ण कुमार , शिवम्,रवि पटेल ने उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों का मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी साझा की। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक तिवारी, फार्मासिस्ट देव कुमार प्रजापति, आशीष द्विवेदी, चंद्र शेन वर्मा, मनोज कुमार, चंद्र प्रकाश मिश्र, शुभम पांडेय, सुनील मिश्र, सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।अधीक्षक डॉ. चंद्र शेखर गुप्ता ने कहा कि जन औषधि केंद्र का शुभारंभ स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करेगा। यहाँ मरीजों को सामान्य दवाइयाँ बाजार दर से काफी कम दाम पर उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल के ने बताया कि केंद्र पर उपलब्ध दवाइयाँ उच्च गुणवत्ता वाली होंगी और मरीजों को आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक किफायती दवा पहुँचे और कोई भी इलाज के अभाव में परेशान न हो। इस जन औषधि केंद्र के शुभारंभ से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों ने उम्मीद जताई कि अब उन्हें इलाज के लिए महंगी दवाइयों पर अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएँ सबके लिए सुलभ होंगी।
