युवा सोच और बुजुर्गों के सम्मान से बदलेगी गाँव की तस्वीरः चंद्रशेखर भारती
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के विकासखंड उरूवा अंतर्गत अमिलिया कलां ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव की हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच भावी प्रधान प्रत्याशी चंद्रशेखर भारती ने गांव के लोगों के बीच जाकर अपने विचार और योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब युवा सोच, नई दिशा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से गांव की तस्वीर बदली जाए। चंद्रशेखर भारती ने स्पष्ट किया कि उनका प्रमुख लक्ष्य गांव के सर्वांगीण विकास के साथ हर वर्ग को समान अवसर देना है। उन्होंने कहा कि गांव की हर गली तक पक्की सड़क, स्वच्छ पेयजल, किसानों के लिए आधुनिक सिंचाई साधन और बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं उनकी प्राथमिकताओं में हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्कूल व्यवस्था और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सशक्त बनाना उनका पहला कदम होगा। चंद्रशेखर भारती ने विशेष रूप से कहा कि गांव के बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं, और उनका सम्मान एवं मार्गदर्शन ही किसी भी विकास की नींव है। वे हर महीने एक वरिष्ठ नागरिक संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें बुजुर्गों से गांव के सुधार पर सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को खेल, शिक्षा और डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की बात कही ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। गांव में उनके जनसंपर्क अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रशेखर भारती न केवल मिलनसार और ईमानदार स्वभाव के हैं, बल्कि हर वर्ग की समस्या को समझते हुए समाधान की दिशा में तत्पर रहते हैं। उनकी साफ नीयत और नई सोच से लोगों को उम्मीद है कि अमिलिया कलां ग्राम पंचायत में विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी।
