श्रीराम कथा में नौवें दिन बही भक्तिगीत की रसधार

श्रीराम कथा में नौवें दिन बही भक्तिगीत की रसधार

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र ग्राम सभा टाई सरैया गांव में कई दिनों से चल रही श्रीराम कथा का भव्य समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भगवान श्रीराम की लंका विजय के बाद अयोध्या वापसी का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। इस आयोजक में प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका गौरांगी गौरी जी ने भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। पूरे ग्राम सभा में “जय श्रीराम” और “सीताराम” के जयघोष गूंजने लगे। कथा स्थल को रंग-बिरंगी झालरों, पुष्पों और दीपों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख पत्नी भोला गौतम की भूमिका रही। उनके सहयोग और मार्गदर्शन में यह कथा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। क्षेत्रवासियों और ग्राम सभा के सामूहिक सहयोग से कथा का संचालन हुआ, जिसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने समान रूप से भाग लिया। कथावाचिका गौरांगी गौरी जी ने भगवान श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि श्रीराम सत्य, मर्यादा और धर्म के प्रतीक हैं। महाराज जी ने सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में प्रेम, एकता तथा सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी की झांकी निकाली गई, जिसमें पूरे गांव के लोग सम्मिलित हुए। दीपों से सजे मार्ग और जयकारों से गूंजते वातावरण ने एक दिव्य दृश्य उत्पन्न किया। समापन अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह भोला गौतम ने सभी ग्रामवासियों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। आरती और दीप प्रज्वलन के साथ कथा का समापन हुआ, और पूरा टाई सरैया ग्राम सभा “जय श्रीराम” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *