हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मेजा के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मेजा के भटौती में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मेजा के विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने शामिल होकर पत्रकारिता पर चर्चा की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उमेश चन्द्र सोनी ने कहा कि बदलते परिवेश में हिंदी पत्रकारिता किसी चुनौती से कम नहीं है हिंदी पत्रकारिता दिवस के महत्व पर उन्होंने प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता को आगे ले चलने की दिशा में पत्रकारों को कड़ी मेहनत करनी होगी तभी पत्रकारिता का वजूद कायम रहेगा उन्होंने कहा कि लोक हित में पत्रकारिता करने का संकल्प लेना होगा और हिंदी के शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा अंग्रेजी के शब्दों से बचना होगा लोकहित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने संकल्प लिया इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम कैलाश विश्वकर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा पत्रकारिता में किए गए योगदान की चर्चा की गई पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हौसला प्रसाद, विकास गुप्ता को कलम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि निर्भीकता और निष्पक्षता कागजी बात बनकर रह गई है पत्रकारिता को आगे ले चलने की दिशा में मेहनत करनी होगी और निर्भीकता निष्पक्षता के साथ लोकहित में सत्य खबरों को उजागर करना होगा गोष्ठी को विभिन्न पत्रकारों ने संबोधित किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस मौके पर धंजय प्रजापति सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।