सरदार पटेल क्लब ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
बरहाकला में एक दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज । क्षेत्र के बरहाकलां गांव में बहेलियापुर स्थित वॉलीबाल खेल मैदान पर एक दिवसीय ” ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता ” रविवार को संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसका फाइनल मैच का मुकाबला मेजबान सरदार पटेल वॉलीबाल क्लब बरहाकला और अरई आदर्श क्लब मेजा के बीच हुआ। जिसमें सरदार पटेल क्लब ने अरई आदर्श क्लब मेजा की टीम को 25 – 18 और 25 – 16 अंकों से हराकर प्रतियोगिता के ट्रॉफी जीत ली। मुकेश शुक्ला, अशफाक अहमद, रवि वर्मा आदि ने प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका अदा की। आई.टी.बी.पी. के सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। खेल प्रारंभ होने से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संदीप पटेल ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से वादा किया कि अगर आगे हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आरक्षण दिलाकर रहेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मेजबान क्लब के संरक्षक रामदली पटेल ने अपनी पांच विश्वास पैतृक जमीन खिलाड़ियों को वॉलीबाल खेल मैदान हेतु दान में देने की घोषणा की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी.शुक्ला, कोषाध्यक्ष के.बी.एल श्रीवास्तव, आयोजन सचिव योगेंद्र पटेल के साथ-साथ राकेश कुमार, सुभाष चंद्र यादव, जितेंद्र पटेल, दयाशंकर मिश्र, चंदू पटेल, संजय पटेल, राजेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।
