जिलाधिकारी, अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य बूथों परपहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का लिया जायजा

 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य बूथों परपहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का लिया जायजा

 

 

जिलाधिकारी, अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य बूथों परपहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का लिया जायजा, सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।  जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सोमवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे बूथों का, जहां पर लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरतने तथा फार्म के कम डिजिटाइजेशन होने की स्थिति है उन बूथों का निरीक्षण किया गया तथा ऐसे बूथों पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी लेते हुए संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथों पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को बीएलओ के सहयोग के लिए अन्य कर्मचारी भी लगाये जाने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हें संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशों की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जॉइंट मैजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर  अभिषेक सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *