सड़क किनारे बाइक पर बैठे व्यापारी को अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर व्यापारी गंभीर रूप से घायल, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कस्बे के अंदर रहने वाले व्यापारी विपिन कुमार पुत्र हरिश्चंद्र केसरवानी 19 नवंबर की सुबह स्कूल के बच्चों को बाइक से स्कूल से छोड़ने के बाद वापस लौटते समय स्टेट बैंक के पास चौरसिया पान की दुकान के सामने सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर बाइक पर बैठे थे इसी बीच तेज गति बाइक नंबर यूपी 73 एच 7963 के चालक ने उनकी खड़ी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे विपिन सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उनको प्रयागराज रिफर कर दिया गया वहाँ उनका इलाज चल रहा है मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है बताया जाता है कि दुर्घटना करने वाली बाइक को लेने मंझनपुर कोतवाली के करारी रोड निवासी बबूल मौके पर आया था जिस पर स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया जिस पर बब्बुल ने लोगों के साथ गाली गलौज भी किया है पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल व्यापारियों मे आक्रोश।
