सिराथू के एस कॉलेज में छात्राओं को दी गई साइबर क्राइम से बचाव की सीख
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के एस इंटरमीडिएट कॉलेज सिराथू में थाना प्रभारी सैनी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन कर साइबर अपराध से बचाव के संबंध में उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया है
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के परिपत्र संख्या 29/25 के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सिराथू एव थाना प्रभारी सैनी मय पुलिस बल के द्वारा एस इंटरमीडिएट कॉलेज सिराथू में साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा इसके अतिरिक्त सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से भी अवगत कराया गया तथा सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
