अंडरपास में भरा पानी,मुश्किल हुआ चलना

अंडरपास में भरा पानी,मुश्किल में जिंदगानी

धुमाई रेलवे फाटक पर लगा रहा जाम,पौने घंटे फंसी रही एंबुलेंस

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  कनवार रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर पास में पानी भरा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं को रोजाना जान जोखिम में डालकर अंडर पास या रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से बारिश नहीं हुई फिर भी अंडरपास में भरा पानी नहीं निकल पाया है जिससे आवा गमन में दिक्कत हो रही है ।अंडरपास से होकर फतेहपुर की तरफ दर्जनों गांव के लोग अंडरपास का उपयोग कर कौशांबी आदि क्षेत्र में आवागमन करते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया अंडरपास के जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है स्कूली बच्चों और आमजन को जान जोखिम में डालकर इधर उधर से निकलना पड़ता हैं।

अंडरपास में पानी भरे होने से लोग धुमाई रेलवे फाटक की ओर से निकलने का प्रयास करते हैं जहां घंटों फाटक बंद रहने से जाम लग जाता है आज सोमवार सुबह इसी जाम में सरकारी एंबुलेंस भी मरीज लेकर पौने घंटे जाम में फंसी रही क्षेत्रीय लोगों ने जिम्मेदारों से अंडरपास में भरे पानी को निकलवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *