सड़क पर तड़पा प्रधान मौके पर लगी भीड़ पहुंची भारी पुलिस फोर्स
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव के बाहर सड़क पर सोमवार की शाम 5:00 बजे अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्राम प्रधान सड़क पर बिन जल मछली की तरह तड़पने लगा प्रधान को तड़पता देख मौके पर सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ लग गई सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई मौके पर लगी भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और काफी देर तक हो हल्ला मचाते रहे ग्राम प्रधान का कहना था कि उन्हें गोली मारकर लोग भाग गए हैं और पुलिस मुकदमा दर्ज करें लेकिन इस घटना में सबसे अहम बात यह थी कि सड़क पर बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे ग्राम प्रधान के शरीर से एक भी बूंद खून नहीं निकला था उनका सफेद कपड़ा में कहीं खून नहीं दिखाई पड़ रहा था सड़क पर भी खून कहीं नहीं दिखाई पड़ा है सवाल उठता है की गोली लगने के बाद क्या शरीर से खून नहीं निकलेगा यह पुलिस की जांच का बिंदु है
ग्राम प्रधान का चाचा रामदास पाल जिले का बड़ा अपराधी है ठेके पर हत्या करना उसका पेशा बन गया है हालांकि एक विधायक का उसे हमेशा संरक्षण मिलता रहा है विधायक का संरक्षण मिलने के चलते अपराध की दुनिया में रामदास पाल फलता फूलता रहा बीते कुछ दिनों से एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का भी इस अपराधी को बड़ा संरक्षण मिला हुआ है सड़क पर बिन पानी के मछली की तरह तड़पना वाले ग्राम प्रधान रामदास पाल के भतीजे हैं रामदास पाल की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है जिसको कौशांबी पुलिस ढूंढ रही है और यह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है जबकि बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक नलकूप में यह इनामिया ठिकाना पाए हुए हैं एक पूर्व सांसद एक विधायक और एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का इनामियां हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण मिला हुआ है
चायल तहसील के कुंडारी गांव में जमीन कब्जे को लेकर के ग्राम प्रधान राजेश पाल और पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पांडे के बीच तनातनी बनी हुई है जहां ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्हें पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गोली मार दी है वही पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पांडेय का कहना है कि वह अपने प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे उसी दौरान 50 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर ने काली स्कार्पियो में अपने भाई व आधा दर्जन साथियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुँच कर अंधाधुंध फायरिंग की जबकि कौशांबी पुलिस हिस्ट्रीशीटर को लंबे समय से खोज रही है हमले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाल बाल बच गए हैं घटना से इलाके में दहशत पैदा हो गई है हमला करने वाले आरोपियों में नेवादा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का भी नाम शामिल है।
