मेजा पुलिस को खुली चुनौती बदमाशों ने स्वयं सहायता समूह कार्यालय में घुसकर संचालक को पीट कर लूटे 3.47 लाख, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। मेजा पुलिस को खुली चुनौती बदमाशों ने स्वयं सहायता समूह कार्यालय में घुसकर संचालक को पीट कर लूटे 3.47 लाख, मचा हड़कंप। बदमाशों ने बुधवार शाम स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में घुसकर 3.47 लाख रुपये और चार मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर संचालक और उसके सहयोगियों को तमंचे से बट से मारा और फिर फरार हो गए। सूचना पर एसीपी, इंस्पेक्टर मेजा मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे।
मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास निवासी इब्राहिम एक स्वयं सहायता समूह संचालित करते हैं। बोलननाथ धाम उरुवा बाजार वाली रोड नहर की पुलिया के पास किराए पर कमरा लेकर समूह का कार्यालय खोल रखे हैं। इस समूह में महिलाएं पैसा जमा करती हैं, जिसे संचालक की ओर से अदिति टेक्नोलाजी को दिया जाता था। पांच दिन में कुल तीन लाख 47 लाख रुपये जुटाए गए थे। रोजाना की तरह बुधवार शाम भी आदिति टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य मिश्रा पैसा लेने के लिए समूह के कार्यालय पहुंचे। तब इब्राहिम ने अपने सहयोगी बीसी से पैसा लाने के लिए कहा।
बीसी ने सुरेश मौर्या को पैसा लेने के लिए अपने घर भेजा। जब सुरेश पैसा लेकर कार्यालय में पहुंचा और वहां गिनती की जाने लगी, तभी नकाबोश कई बदमाश आ गए। वह पैसा लूटने लगे तो संचालक, असिस्टेंट मैनेजर ने विरोध किया, जिस बदमाशों ने तमंचे की बट से शरीर पर प्रहार कर दिया। फिर टेबल पर रखी पूरी रकम और चार मोबाइल लूट लिया। आदित्य ने जब एक बदमाश को दबोच लिया तो उसने धारदार हथियार से मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। तब सभी बदमाश खेत में कूदकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर मेजा थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी ।
