गौरंगी गौरी जी आज टाई सरैया गांव में श्रीराम कथा का करेगी शुरूआत

गौरंगी गौरी जी आज टाई सरैया गांव में श्रीराम कथा का करेगी शुरूआत

श्रीराम कथा महोत्सव आज से शुरू

मेजा, प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के टाई सरैया गांव में श्रीराम कथा महोत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है। गुरुवार शाम अंतरराष्ट्रीय कथावाचक गौरंगी गौरी जी के आगमन पर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।
उरुवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम और कार्यक्रम आयोजक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला मेजा सीमा में पहुंचा। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई और ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
टाई सरैया गांव स्थित कथा पंडाल की ओर बढ़ा, जिसे विशेष रूप से सजाया गया है।
इस अवसर पर गौरंगी गौरी जी ने कहा, “मेजा की पावन भूमि पर श्रीराम कथा का आयोजन भक्तिभाव का प्रतीक है। श्रीराम का जीवन हमें मर्यादा, प्रेम और सेवा की प्रेरणा देता है। जो व्यक्ति इन आदर्शों को अपनाता है, उसका जीवन स्वयं ही कथा बन जाता है।”
गौरंगी गौरी जी के आगमन को लेकर पूरे मेजा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कथा का विधिवत शुभारंभ आज शुक्रवार को मंगलाचरण और पूजन के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन प्रदीप कुमार सिंह ने अपील की है कि ज्यादा ज्यादा में श्रद्धालु पहुंचकर कथा सुनकर प्रसाद ग्रहण करें जिससे उनका जीवन धन्य धान्य हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *