ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
स्पोर्टिंग क्लब भगेसर ने जीता प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। तहसील क्षेत्र कोरांव के अंतर्गत गाँवसभा भगेसर के मां बसंती देवी गंगा प्रसाद शिक्षा सेवा समिति विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोरांव विधायक राजमणि कोल ने फीता काटने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मुख्य अतिथि महोदय को बैच व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान स्पोर्टिंग क्लब भगेसर और गुरुद्वारा क्लब कोरांव के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टिंग क्लब भगेसर ने गुरुद्वारा क्लब कोरांव को 25 – 22 व 25 – 19 अंकों से हराकर ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के दौरान मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष कुमार, रजनीश तिवारी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इसके पूर्व खेले गए अन्य मैचों में युवा क्लब भगेसर ने वॉलीबाल क्लब अमिलिया पाल को, के.डी.सिंह क्लब ने गुरुद्वारा क्लब कोरांव को, स्पोर्टिंग क्लब भगेसर ने वॉलीबाल क्लब नगई का पूरा को, भास्कर क्लब महेवा मांडा ने एडीए क्लब नैनी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मेजबान ग्राम प्रधान भगेसर बमभोले सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कोरांव बबुआन द्विवेदी को आयोजन सचिव चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बैच व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर जोधिका प्रसाद पांडेय, योगेश पांडेय, लालता शुक्ला, जीतनारायन मिश्रा, एसोसिएशन के वॉलीबाल ब्लॉक प्रभारी कोरांव रितेश तिवारी, राकेश पांडेय, आशुतोष सिंह, शशी द्विवेदी, उमाकांत द्विवेदी, मुकेश पांडेय, रजोल तिवारी, अमर मिश्रा, सुशील पांडेय, विपिन पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, अखिलेश पांडेय, रमेश हरिजन, इंद्रजीत मिश्रा, धनानंद यादव, अनिल मिश्रा सेवई व राजपाल निषाद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
