हर्षोल्लास के साथ निकाला गया विश्व आदिवासी दिवस यात्रा

हर्षोल्लास के साथ निकाला गया विश्व आदिवासी दिवस यात्रा

बिरसा मुंडा से दलित समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता राजकुमार कोल

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज।  विधानसभा कोरांव में दलित आदिवासी समाज की ओर से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस यात्रा पूरे हर्षो उल्लास के साथ निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग बाइक और डीजे के साथ शामिल हुए यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद दिखा ग्राम सभा हाटा से यात्रा का शुरू होकर नगर पंचायत कोरांव समेत विभिन्न ग्राम सभा से होते हुए ग्राम सभा देवघाट में समापन हुआ इस मौके पर यात्रा में शामिल लोगों द्वारा जय जोहार बिरसा मुंडा जिंदाबाद के नारे लगाए गए यात्रा का नेतृत्व राजकुमार कोल प्रधान एवं ममता कोल जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने किया जैसे ही यात्रा नगर पंचायत कोरांव में प्रवेश किया वैसे ही समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज के नेतृत्व में सपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए जलपान का व्यवस्था किया ।इसी क्रम में शहीद नगर में निशांत केशरी सभासद प्रतिनिधि द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे दलित नेता ने कहा कि अब दलित समाज जागरूक हो गया है और वह अपने हक और अधिकार को पाने के लिए हर संभव संघर्ष कर सकता है जिस प्रकार से भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से महताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पवन सोनकर विधानसभा उपाध्यक्ष शहादत अली शहादत अली मनोज कोल प्रधान नौशाद अंसारी दीपक पटेल रज्जन कोल सतेंद्र कोल अजीत पटेल मुस्ताक अंसारी उत्कर्ष कोल रोशन कोल समयराज कोल मंगला कोल नरेंद्र कोल आदि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *