महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण, विद्यार्थियों में रहा उत्साह
आदर्श सहारा टाइम्स
कोराव, प्रयागराज। प्रयाग सिटीजन लॉ कॉलेज, सिरहिर, मेजा, प्रयागराज में दिनांक-26/04/2025, दिन- शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु के एलएल.बी 6 सेमेस्टर एवं बलराम महाविद्यालय के बी.ए के चतुर्थ समेस्टर के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुषमा देवी सिरहिर, मेजा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान सुषमा देवी ने कहा कि विद्यार्थी इस फोन का प्रयोग अपने भविष्य संवारन हेतु करें। इस मौके पर डॉ० वीरेन्द्र प्रताप सिंह (उप-प्राचार्य) सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रभुनाथ बलराम महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार सिंह, डॉ० शाह आलम, डॉ० अजय सिंह, सुमित मण्डल, संध्या पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, बृजेश कुमार आदि शिक्षण-शिक्षणतर कर्मचारी उपस्थित रहें।