संघर्ष से सफलता तक कोरांव के डॉक्टर अंबुज तिवारी का उत्कृष्ट सफर
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव तहसील के एक छोटे से गाँव दर्शनी के निवासी डॉ. अंबुज तिवारी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और नई उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ. तिवारी ने एम.डी.
न्यूरो-साइकियाट्री की पढ़ाई स्वरूप रानी अस्पताल, प्रयागराज से पूर्ण की और अब उनका चयन माँ विंध्यवासिनी स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर में सीनियर रेज़िडेंट के पद पर हुआ है।डॉ. अंबुज तिवारी के पिता श्री राम चन्द्र तिवारी कोरांव तहसील में वकालत करते हैं तथा बार एसोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डॉ. तिवारी ने कक्षा 12वीं तक की प्रारंभिक शिक्षा गोपाल विद्यालय, कोरांव से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने एआईपीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण कर कोलकाता से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की।
एमबीबीएस के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स और सफदरजंग अस्पताल में रेज़िडेंट के रूप में कार्य अनुभव प्राप्त किया। तत्पश्चात, उन्होंने नीट पीजी परीक्षा पास कर स्वरूप रानी अस्पताल, प्रयागराज से एम.डी. (न्यूरो-साइकियाट्री) की पढ़ाई की और वहीं सीनियर रेज़िडेंट के रूप में सेवाएं दीं।
हाल ही में काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से उनका चयन मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेज़िडेंट के पद पर हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर है।डॉ. अंबुज तिवारी की यह सफलता न केवल कोरांव, बल्कि पूरे इलाके के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि छोटे गाँव से भी बड़ा सपना साकार किया जा सकता है, उनकी इस सफलता से क्षेत्रीय विद्यायक राजमणि कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, राम रहीश पाण्डेय, अधिवक्ता घनश्याम पाण्डेय, इंद्रेश पाण्डेय, बाल गोविन्द पाण्डेय, रमेश तिवारी, कौशलेश तिवारी,योगेंद्र नाथ द्विवेदी, विनीत मिश्रा, शशि द्विवेदी, प्रमोद पयासी, पिंटू चौबे,राजा चौबे, बृजेश तिवारी, सुनील कुमार पाण्डेय आदि लोगों ने बधाई दी है।
