पीडीए ही बनाएगा सत्ताईस में समाजवादी सरकार रमेश चंद्र बिंद
सपाइयों ने मनाया संविधान मान स्तम्भ(आरक्षण)दिवस
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले स्तर पर 26 जुलाई संविधान मान स्तम्भ(आरक्षण) दिवस पार्टी
कार्यकर्ताओं द्वारा कोहड़ार बाजार में मुख्य अतिथि सपा नेता डॉ रमेश चंद्र बिंद पूर्व सांसद के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सरकार में जनता त्राहि त्राहि कर रही है किसान मजदूर छात्र अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है आए दिन आरक्षण को खत्म करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी होने वाले सत्ताईस के विधानसभा चुनाव में पीडीए समाज के लोग उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे और और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि जिस प्रकार से आरक्षण को लागू करने के लिए हमारे महापुरूषों ने जीवन पर्यंत संघर्ष किया उनके बताए पदचिन्हों पर चलना ही महापुरषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम आयोजक सोमदत्त सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मुख्य रूप से जय शंकर भारतीय रणजीत सोनकर रामनिरंजन विश्वकर्मा जगदीश यादव राजू पासी सनाउल्लाह खान नरेंद्र सिंह विजयराज सिंह यादव भागीरथी बिंद ननकेश यादव महेंद्र सरोज गीता पासी ललन पटेल नितेश तिवारी राजू चौबे रविंद्र जैसल महासचिव मेहताब खान राजकुमार कोल पवन सोनकर सुमन कोल मंगल देव कोल विनय सोनकर रामानुज यादव महेंद्र यादव राजेश यादव अजीत यादव दीपक पटेल अश्वनी पटेल एड पुष्कर यादव समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
