सभासद वार्ड 6 पद पर श्री नाथ यादव को मिली जीत, मेजा एस डी एम की उपस्थिति में शपथ ली
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। नगर पंचायत सिरसा में
वार्ड संख्या छह में सभासद के उप चुनाव में
श्री नाथ यादव विजई रहे। श्री नाथ यादव
ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी रहे
शिवकुमार सिंह को 51 मतों से शिकस्त
देते हुए जीत अपने नाम दर्ज कर ली।
कुल 545 मतों में सभासद के अन्य
दावेदार में वीरेन्द्र कुमार यादव को 103
जबकि जय विजय सिंह को 18 मत
तहसीलदार मेजा से जीत का प्रमाण पत्र लेते सभासद पद पर विजयी श्रीनाथ यादव।
प्राप्त हुए। 11 मत अनवैलेट रहा,
जबकि दो मतपत्रों पर किसी ने वोट नहीं
डाला
वार्ड संख्या 6 पुरा जगन्नाथ में सभासद
बताते चले सिरसा नगर पंचायत के
पर चुने गए मोनू मिश्रा की असामयिक
मौत हो गई थी, चुनाव आयोग के निर्देश
पर इस पद के लिए दो मई को मतदान
हुआ था ।नगरपंचायत सिरसा के वार्ड 6के विजयी प्रत्याशी श्रीनाथ यादव को मेजा एस डी एम के उपस्थिति में सभी वार्डो के सभासद पुष्पराज सिंह, राकेश यादव बाबा, दिनेश, विपिन, दीपक, नीरज, धीरज, सोनू शर्मा, सर्वेश यादव, बदरेआलम, असलम, चुन्नू, बच्चा, वेदप्रकाश, राहुल केसरी, गोविन्द सेठ आदि लोग उपस्थिति रहें|
