‘कौशल से सशक्तिकरण’ की ओर एक और कदम: 50 युवतियों का कंप्यूटर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लि. द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत डिजिटल साक्षरता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। बी एम जी एस बघेड़ा, प्रयागराज द्वारा संचालित तीन माह के बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के उपलक्ष्य में, 50 प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम बी एम जी एस परिसर में स्थित कंप्यूटर लैब में आयोजित किया गया, जिसकी स्थापना मेजा ऊर्जा निगम द्वारा गम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत की गई थी। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क था और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों एवं महिलाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मेजा ऊर्जा निगम के अपर महाप्रबंधक (मा.स.) विवेक चंद्रा एवं बी एम जी एस के अध्यक्ष एन. पी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। चंद्रा ने प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए सतत सीखने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी ।
इस कार्यक्रम के साथ ही द्वितीय बैच के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन भी संपन्न हुआ, जो इस सतत पहल की निरंतरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह पहल ‘कौशल भारत – कुशल भारत’ मिशन के अनुरूप ग्रामीण प्रतिभा को सक्षम बनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। यह स्पष्ट संकेत है कि सही दिशा, संसाधन और संकल्प के साथ ग्रामीण भारत की बेटियाँ भी डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकती हैं।