विद्युत पोल से टकराये बाइक सवार, तीन की मौत

विद्युत पोल से टकराये बाइक सवार, तीन की मौत

युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव सभा के मजरा ननका का पुरवा निवासी बाइक सवार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गए जिससे बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंजीत 20 वर्ष पुत्र इंद्रजीत यादव,अंकुश यादव 18 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र,निवासी ननका का पुरवा मजरे कनवार,अनिल 23 वर्ष पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सभा गुलामी पुर थाना सैनी कौशांबी एक ही बाइक से शनिवार को खखरेरू के पास किसी बुआ के घर रिश्तेदारी जा रहे थे,उमरा मुबारक पुर गेरिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से बाइक सवार टकरा गए ।इस टक्कर से 2 युवक छिटक कर दूर गिरे एक युवक का मौके पर सिर फट गया ,इस हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी है जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी गई है जानकारी मिलते ही मृतक युवक के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए हैं दुर्घटना की खबर ज्योंहि घर पहुंची परिजनों में हाहाकार मच गया ग्रामीणों ने बताया मंजीत दो भाइयों में छोटा एवं चार बहने हैं मंजीत जेसीबी चलाता था मिलनसार लड़का था,अंकुश चार भाइयों में सबसे छोटा था और होटल में काम करता था वहीं अनिल ननका का पुरवा मौसी के यहां गया था 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था किसी होटल में कार्य करता था कमासुत पुत्रों की दर्दनाक मौत से परिजन हताश एवं निराश हैं हाहाकार मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *