छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

पकरी सेवार में जेपी सुपर पैलेस में दो दिवसीय गीत–संगीत बहार भव्य आयोजन

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र स्थित पकरी सेवार स्थित जेपी सुपर पैलेस में सोमवार को दो दिवसीय गीत–संगीत शुरू का संगम कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय इंटर कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों एवं कॉन्वेंट स्कूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से की गई। उद्घाटन अवसर पर प्राचार्यों और शिक्षकों ने प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा, एस.बी.एस.एन. खानपुर, एवं चंद्रकाली पब्लिक स्कूल पकरी सेवार सहित अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक, एकल गीत, समूह नृत्य, लोकनृत्य आदि कार्यक्रम पेश किए। आयोजन कर्ता जय प्रकाश द्विवेदी ने आए हुए आभार प्रकट किया।
नन्हें-मुन्नों की सांस्कृतिक झांकियों और देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कैमरों से यादगार क्षणों को कैद करते दिखाई दिए।
आयोजकों ने आए हुए सभी विद्यालयों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे गांव और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलता रहे। कार्यक्रम का समापन मंगलवार को बच्चों के रंगा रंग कार्यक्रम व उत्साह के साथ किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाएं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *