दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में स्वराज सप्ताह के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
निबंध लेखन, वृक्षारोपण और कला प्रतियोगिता के बाद देशभक्ति के नारों से गूंजा मेजारोड
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज । दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विगत सप्ताह से चल रहे स्वराज सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्कूल प्रबंधक और चेयरमैन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन निबंध लेखन, दूसरे दिन वृक्षारोपण और कला प्रतियोगिता से हुई। तीसरे दिन आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार मिश्रा ने तिरंगा दिखाकर और छात्रों का उत्साह बढ़ाकर किया। यात्रा स्कूल परिसर से निकलकर मेजारोड के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान “भारत माता की जय”, “घर-घर तिरंगा”, “तिरंगा हमारी शान है” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
समापन अवसर पर चेयरमैन सुशील कुमार मिश्रा और प्रबंधक श्रीमती स्वतंत्रता मिश्रा ने तिरंगे के महत्व, देश सेवा में उसके योगदान और स्वाभिमान की रक्षा को लेकर प्रेरक संदेश दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस प्रिंसिपल सृजन मिश्रा ने चेयरमैन को अंगवस्त्र भेंटकर किया। श्रुति ब्रह्मा ने तिरंगे के महत्व पर संबोधन दिया और अंकुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रबंधक स्वतंत्रता मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ स्वराज सप्ताह का समापन किया जाएगा।
