मेजा में ट्रेलर ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर
शादी समारोह से लौट रहे डीजे ऑपरेटर को अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे उसका बांया पैर फैक्चर हो गया। युवक सड़क किनारे पेशाब कर वापस सड़क पार कर रहा था। ट्रेलर चालक नशे में धुत बताया गया है।
घायल युवक आकाश विश्वकर्मा पुत्र लालचंद निवासी मड़ार, थाना मांडा का बताया गया आकाश मेजा थाना क्षेत्र के दरी गांव से कार्यक्रम समाप्त कर घर लौट रहा था। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से वाहन मौका का फायदा उठाकर फरार होने के लिए स्पीड बढ़ा दी लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेलर का पीछा किया और आगे जाकर घेराबंदी कर रोक लिया। इसके बाद चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल आकाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। मेजा पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
