बच्चों के मामूली विवाद में पांच लोग हुए घायल, दो शहर रेफर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। बच्चों के मामूली विवाद में पांच लोग हुए घायल मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव में बुधवार को बच्चों के मामूली विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी अनुसार घायलों में राजू सरोज (35 वर्ष), कवि भारतीया (75 वर्ष), मोनू (33 वर्ष), सुगना देवी (55 वर्ष) और रूबी (30 वर्ष) शामिल हैं। सभी परानीपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजू सरोज और कवि भारतीया की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगो से मारपीट कर लिए। इसमें परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पीआरवी 112 पुलिस ने मौके का पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच पड़ताल में जुटी।
