मेजा में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की रात एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, युवक घायल अवस्था में कराह रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मेजारोड चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलवाकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी अनुसार मृतक युवक की पहचान राम बालक पुत्र जबर राम निवासी भवानीपुर कठौली मेजारोड के रूप में हुई । घटना में युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया था। फिलहाल मेजा पुलिस मामले की जांच में जुटी।
