न्यायालय के आदेश पर मेजा पुलिस ने शीतला अस्पताल रामनगर के संचालक डॉ धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। न्यायालय के आदेश पर मेजा पुलिस ने शीतला अस्पताल रामनगर के संचालक डॉ धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू
शीतला अस्पताल के खिलाफ परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
मेजा में न्यायालय के आदेश पर शीतला अस्पताल के डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ लापरवाही से इलाज के आरोप में शामिल है।
शिकायतकर्ता आशीष दुबे के अनुसार, उनकी 32 वर्षीय पत्नी शालिनी दुबे को मासिक धर्म रुकने के बाद अप्रैल माह में आशा ममता शुक्ला के माध्यम से शीतला अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव ने रक्तस्राव के कारण बच्चेदानी की सफाई की आवश्यकता बताई थी।
आशीष दुबे का आरोप है कि डॉक्टर धीरज ने स्वयं और अपने महिला स्टाफ के साथ मिलकर बच्चेदानी की सफाई की। इस प्रक्रिया के कारण शालिनी की बच्चेदानी क्षतिग्रस्त हो गई और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा।
मरीज की जान बचाने के लिए उसे तत्काल प्रयागराज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को क्षतिग्रस्त बच्चेदानी को निकालना पड़ा। आशीष दुबे की शिकायत पर सीएमओ प्रयागराज द्वारा जांच के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया था।
न्यायालय के आदेश पर मेजा पुलिस ने डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू। जिससे क्षेत्र में खुले अवैध अस्पतालों में मची हड़कंप।
