सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता

सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा ,प्रयागराज।  मेजा , काशी क्षेत्र के हर शिव मंदिरो में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिले पूरी तरह से शिवमय हो गये है। लाखों श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ बाबा के दर्शन को मंदिर पंहुच रहे है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है।

पुलिस अधिकारियो ने मार्ग में कांवड़ियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। कांवड़ियों ने प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और खुद को सुरक्षित एवं व्यवस्थित महसूस किया। पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्ग पर बनाई गई पुलिस चौकियों का भी निरीक्षण किया, जहां रुकने, विश्राम करने और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी गई है।

प्रमुख तैयारियां और व्यवस्थाएं:

• तकनीकी निगरानी: संवेदनशील स्थानों पर AI-सक्षम कैमरे, ANPR कैमरे तथा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक टुकड़ी पर बाइक सवार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

• भीड़ प्रबंधन: ट्रैफिक एडवाइजरी स्कीम जारी की गई है। रोशनी और होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *