अज्ञात डंफर ने कार में मारी जोरदार टक्कर एक की मौत, एक गंभीर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना मेजा रोड चौकी अंतर्गत जगेपुर कोटहा में अज्ञात डंफर ने कार में मारी जोरदार टक्कर एक की मौत, एक गंभीर
जानकारी अनुसार विजय शकर यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजधर यादव निवासी भीरपुर करछना अपने गांव के ही रहने वाले कृष्ण कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र लालमणि के साथ टाटा नेक्सन UP 70HQ 5501 गाड़ी से करछना से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे जैसे ही जगेपुर ग्राम कोटहा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक अज्ञात डंफर द्वारा टक्कर मारी दी गई। सूचना पर मेजा रोड चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आस पास के लोगों की सहयोग से दोनों घायलों को ऑर्गन हॉस्पिटल भीरपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा विजय शकर यादव को मृत घोषित कर दिया। मेजा रोड चौकी प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
