वी आर पब्लिक स्कूल रामनगर में सावन महोत्सव मनाया गया
बच्चों द्वारा कार्यक्रम बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। वी आर पब्लिक स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया। जिसका शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक डा राजेश्वर प्रसाद व विद्यालय के डायरेक्टर रागिनी मैम ने की। प्रधानाचार्य सुधीर सर ने कहा सावन का महीना जीवन में खुशियों का सौगात लाता है। कृषकों के लिए तो यह माह वरदान स्वरूप है। स्कूल के प्रबंधक ने कहा सावन का महीना हरियाली और खुशियों का प्रतीक है। पेड़-पौधे जल से सरावोर होकर नया जीवन पाते हैं। तपती धरती वर्षा जल का स्पर्श पाकर शीतल हो जाती हैं। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों ने नृत्य,गीत सहित मनोरंजक कार्यक्रम से वातावरण को सावनमय बना दिया। जिसमें शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
