मेजा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी 

मेजा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज । प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को हुई लगातार वर्षा से खेतों में कटी हुई धान की फसल पूरी तरह भीगकर खराब हो गई है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

उरुवा, कोटहा , अमिलिया कला , घुघा, सिकरा लेहड़ी, सहित आसपास के कई गांवों में इन दिनों धान की कटाई चल रही थी। अधिकांश किसानों ने फसल काटकर खेतों में ही रखी थी, लेकिन अचानक हुई बारिश ने उनकी सारी मेहनत चौपट कर दी।

खेतों में पानी भरने के कारण धान की बालियां सड़ने लगी हैं और कई जगहों पर फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनकी सालभर की मेहनत और लागत को बर्बाद कर दिया है।

किसानों ने बताया कि सड़ी हुई फसल अब किसी काम की नहीं रही और उसकी गुणवत्ता इतनी घट गई है कि उसे बाजार में बेचना भी मुश्किल होगा। अमिलिया कलां ग्राम पंचायत और लेहड़ी के एक किसान उमाशंकर कुशवाहा, , इंद्रबहादुर , जंग बहादुर ने बताया कि खेत में काटी गई धान की फसल बारिश से पूरी तरह सड़ गई।

वहीं, कोटहा गांव के किसान विजय कुमार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि “हमने बड़ी मुश्किल से मेहनत कर फसल तैयार की थी, अब खेत में सड़ रही है, घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा।”

बेमौसम बारिश से उत्पादन पर भी गहरा असर पड़ने की संभावना है। किसानों ने प्रशासन से प्रभावित गांवों में तत्काल गिरदावरी कराने और मुआवजे की व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर राहत नहीं मिली, तो अगली फसल की बुवाई के लिए बीज और पूंजी जुटाना कठिन होगा।

कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित किसानों को राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *