मेजा में घर के पीछे छत पर चढ़कर अन्दर दरवाजे की कुंडी काटकर लाखों की चोरी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर मेजा गांव में रविवार की रात खाना खाकर परिजन अपने अपने कमरे में सोने चले गए ,और लोग बाहर सो रहे थे पीछे की रास्ते से चोरों ने घर के अंदर घुसकर कटर से दरवाजे कुंडली काटकर किया लाखों की चोरी सुबह जब परिजन उठे तो देखा की सब सामान बिखरा था देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुड़ गई। परिजनों ने 112 नंबर डायल किया पीआरबी 112 मौके पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई।
जानकारी अनुसार बार एसोसिएशन मेजा के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी अशोक कुमार द्विवेदी अनिल कुमार द्विवेदी दिनेश कुमार द्विवेदी तथा पंकज द्विवेदी निवासी गहरपुर मेजा प्रयागराज के संयुक्त परिवार रहता है सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए बीती रात को चोरों ने घर के पीछे से चढ़कर अंदर प्रवेश कर कुंडी कटर से काटकर लाखों नकद तथा कीमती गहनों की चोरी। परिजनों ने बताया कि
दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुस कर आभूषण, नगदी, सहित लाखों रुपए के समान पर चोरों ने हाथ किया साफ। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थाने पर तहरीर नहीं दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि मेजा में चोरों की हौसला बुलंद है मेजा पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
