उरुवा में कच्चा मकान भरभरा कर गिरने से दो किशोरी दबी हालत गंभीर, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा ,प्रयागराज । मेजा थाना जेवनिया चौकी अंतर्गत सोनार का तारा पर कच्चा मकान गिरने से दो किशोरी दबी हालत गंभीर प्राप्त जानकारी अनुसार राम बहादुर भारतीय की दो पुत्री अर्चना 20 वर्ष ,वंदना 17 वर्ष घर के बगल हैंडपंप पर कपड़ा धो रही थी तभी बगल में इल्ला भारतीया का कच्चा मकान भर भरा कर किशोरियों के उपर गिर गया आनन-फानन में परिजन उठाकर निजी अस्पताल ले गए जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।