सराफा व्यवसाई को रास्ते में बदमाशों ने घेरकर मारपीट कर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे कीमती जेवरात लूट हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। सराफा व्यवसाई को रास्ते में बदमाशों ने घेरकर मारपीट कर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे कीमती जेवरात लूट हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी ।
मेजा क्षेत्र के बरसैंता गांव स्थित पुलिया के पास बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। सिरसा निवासी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ, जो लालतारा बाजार में अपनी आभूषण की दुकान संचालित करते हैं, दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर मारपीट की और मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे कीमती जेवरात लूट लिए।
पीड़ित राज सेठ ने बताया कि डिग्गी में सवा किलो चांदी और करीब 3 ग्राम सोने के जेवरात रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश जबरन छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है तथा संदिग्धों की तलाश में, फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस लूटकांड से व्यापारियों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सराफा व्यवसायियों के नेता सिन्टू सेठ, प्रकाश वर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द मेजा पुलिस बदमाशों को पकड़कर माल बरामद करें नहीं सराफा व्यवसाई सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे इसके जिम्मेदार मेजा पुलिस होगी।
