पेंट व्यापारी के गल्ले से युवक ने उड़ाया दस हजार नगद, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र में हेतराम पेंट की दुकान से 10,000 रुपये की चोरी कर लिया। मंगलवार शाम को हुई, जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटनाक्रम अनुसार, सुरेश चंद केसरी दुकान संचालक बैठे थे। एक युवक सामान खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचा और दुकानदार को बातों में उलझा लिया। इसी दौरान उसने गल्ले से नगदी निकाली और मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नाबालिग प्रतीत हो रहा है।
मेजारोड पुलिस चौकी के बगल में हुई है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से चिंतित व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। जहां व्यापारियों में आक्रोश है।
