ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से भगेसर,कोरांव में
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। स्थानीय तहसील क्षेत्र कोरांव के अंतर्गत गाँव सभा भगेसर के मां बसंती देवी गंगा प्रसाद शिक्षा सेवा समिति विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर धरती पुत्र फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि आगामी 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता एसोसिएशन (डीवीए) से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे मा.राजमणि कोल,विधायक कोरांव के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ होगी। प्रवेश की इच्छुक टीमें एसोसिएशन के ब्लॉक प्रभारी कोरांव रितेश तिवारी अथवा आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय एवं आयोजन सचिव चंद्रिका प्रसाद से मो. 7985741790 पर संपर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा सकती है।।
