मेजा में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र मेजा रोड चौकी अंतर्गत गांव बधवा निवासी राजेन्द प्रसाद की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। अठारह अक्टूबर को राजेन्द्र प्रसाद पटेल मेजा रोड बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से वापस घर के लिए लौट रहे थे। तभी गांव के ही पवन पटेल पुत्र बीरबल निवासी बंधवा मेजा रोड तरफ से घर बधवा जा रहा था पीछे से राजेंद्र प्रसाद पटेल को मारी जोरदार टक्कर जिससे राजेन्द्र को सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजनों के अनुसार, हादसे के बाद से उनका लगातार इलाज प्रयागराज चल रहा था, लेकिन मंगलवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। राजेन्द्र अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटा छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
बच्चों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता था । परिवार से छाया भी उठ गया गांव में छाया मातम। फिलहाल में मेजा रोड चौकी प्रभारी जांच पड़ताल में जुटे।
