44 शिकायतों में 9 शिकायतों का पुलिस ने किया मौके पर निस्तारण
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। शनिवार को जिले के संपूर्ण थाने में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुबह 10:00 बजे से थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जहां थाना दिवस में संबंधित अधिकारी जन समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते हैं इसी क्रम में 22 नवंबर को भी जिले के संपूर्ण थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन विधिवत किया गया है शनिवार की सुबह से ही जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है फरियादियों के बैठने के लिए टेंट कुर्सी आदि की व्यवस्थाएं कराई गई थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उसके निस्तारण कराए गए हैं थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना करारी पर व क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येन्द्र तिवारी द्वारा थाना सैनी पर जन शिकायतों को सुना गया एवं इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जन शिकायतों को सुनकर कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाये, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना ना पड़ें व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सकें जनपद में कुल 44 ( 30 भूमि विवाद व 14 अन्य विवाद पुलिस ) प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 09 ( 01 भूमि विवाद व 08 अन्य विवाद पुलिस ) का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया।
