मेजा,मांडा और कोरांव में दिखा पुलिस मानवीय चेहरा

मेजा,मांडा और कोरांव में दिखा पुलिस मानवीय चेहरा

डीसीपी ने की सराहना,सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

 

आदर्श सहारा टाइम्स

राहुल यादव

मेजा,प्रयागराज। यमुनापार में पुलिस ने दिवाली पर्व पर गरीबों और असहायों के बीच जाकर दिवाली उपहार वितरित किए। मेजा,मांडा और कोरांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ दिवाली मनाई और मिठाइयाँ खिलाईं। इस मानवीय पहल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यमुनापार डीसीपी विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर पुलिस ने धनतेरस और दिवाली के दौरान क्षेत्रों में भ्रमणशीलता बढ़ाई थी। इसी क्रम में सोमवार शाम कोरांव के बड़ोखर चौकी प्रभारी प्रहलाद पाल, मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह और कोहड़ार चौकी प्रभारी अमित सिंह ने गरीबों को मिठाई, लाई-चना और पटाखे बांटे। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएँ दीं।

इसी तरह, मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने डिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता के साथ मिलकर भी गरीबों को दिवाली उपहार भेंट किए।

इस मामले में डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस के इस मानवीय कार्य की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने इस पहल को सराहनीय बताया और संबंधित थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की प्रशंसा की।

पुलिस की इस पहल की सोशल मीडिया, विशेषकर ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर खूब चर्चा हो रही है। समाजवादी पार्टी के नेता प्रमील यादव, नैनी की सीमा शुक्ला, सिविल लाइंस के अभिनव त्यागी, हंडिया की नेत्री सोनी द्विवेदी और यमुनापार की अदिति मिश्र सहित कई प्रमुख हस्तियों ने पुलिस के इस मानवीय चेहरे की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *