इफको फूलपुर इकाई ने ग्राम चैमलपुर,फूलपुर में जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किसान चौपाल का आयोजन किया
आदर्श सहारा टाइम्स
फुलपुर, प्रयागराज । इफको फूलपुर इकाई ने ग्राम चैमलपुर,फूलपुर में जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किसान चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर कोर्डेट प्राचार्य डॉ डी.के.सिंह ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनो डीएपी तरल का प्रयोग बीज शोधन हेतु करें। बीजों को 5 मि.ली. नैनो डीएपी प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करने के पश्चात 30-35 मिनट तक छांव में सुखाना चाहिए, तत्पश्चात ही बुवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का छिड़काव फसल की वृद्धि एवं पोषण के लिए लाभकारी है। जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश ने कहा कि नैनो उर्वरकों का प्रयोग टिकाऊ खेती एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को नवीन कृषि तकनीक, नैनो उर्वरकों के लाभ, मृदा संरक्षण, एवं मिट्टी की जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। किसानों को मिट्टी की जांच अवश्य कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि इफको द्वारा यह जांच नि:शुल्क की जाएगी। इफको कोर्डेट की टीम ने ड्रोन तकनीक से छिड़काव की विधि भी समझाई। इफको की तरफ से निमौली की खरीद (17 रुपये प्रति किलोग्राम)के बारे में जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और नैनो तकनीक आधारित खेती में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर राजेश सिंह उपस्थित रहं।
