टाई सरैया सोनार का तारा गांव में 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र टाई सरैया सोनार का तारा गांव में 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के समापन पर 2 नवंबर को 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया जाएगा।
श्रीराम कथा आयोजन की तैयारियां जारी।
श्रीराम कथा आयोजन की तैयारियां जारी।

कथा के मुख्य यजमान गोविंद लाल पटेल और श्रीमती चंद्रकली पटेल होंगे। अयोध्या की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित गौरांगी गौरी जी कथा का वाचन करेंगी।
इसके साथ ही, 11 कुंडी जनकल्याण शिवशक्ति महायज्ञ भी होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम और उरूवा प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम होंगे। आयोजन समिति के प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह (चीफ डेली न्यूज़ भारत न्यूज) ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, आस्था और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी से कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया।
टाई सरैया गांव में आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

समाजसेवी प्रदीप सिंह द्वारा 11 गरीब कन्याओं का विवाह कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदीप सिंह ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।सामूहिक विवाह के बाद विशाल भंडारा और दिव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
