आखिर कब होगी सुखी नहरों में जलापूर्ति…. अजय सोनी
सकिपा की ग्राम मासिक बैठक में उठा सूखी नहरों में जलापूर्ति का मुद्दा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार 15 जुलाई को ग्राम मासिक बैठक का जिले के कई गांवों जैसे उदहिन बुजुर्ग, जगन्नाथपुर, जवई पड़री, मनौरी आदि में आयोजन किया गया। बैठक में किसानो की समस्याओं का मुद्दा छाया रहा।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि जुलाई का आधा महीना बीता चुका है और जिले भर में धान की रोपाई अंतिम चरण में है लेकिन आज तक जिले की सूखी नहरों में जलापूर्ति शुरू नही कराई गई जबकि इस मुद्दे को पिछले एक माह से लगातार उठाया जाता रहा है।
इस अवसर पर ग्राम उदहिन बुजुर्ग में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि करारी माइनर, बहादुरपुर टेवा माइनर, मानपुरगौरा माइनर, तुलसीपुर माइनर समेत जिले की कई नहरों में जलापूर्ति नही हो रही है जबकि किसानो द्वारा धान रोपाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जिले भर की सूखी नहरों में जलापूर्ति शुरू कराए जाने की मांग को लेकर एक जुलाई को जिला मुख्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे जल्द ही सूखी नहरों मे जलापूर्ति शुरू कराए जाने की जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बात कही थी लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक सूखी नहरों में जलापूर्ति शुरू नही कराई गई जिससे किसानो को धान रोपाई में भारी दिक्कत हो रही है। इसी के साथ अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर जिले भर की सभी सूखी नहरों में जलापूर्ति कब शुरू होगी? इस अवसर पर अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तत्काल जिले की सभी सूखी नहरों में जलापूर्ति शुरू कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर मनोज सोनी, मुन्ना तिवारी, मणिशंकर पांडेय, अयूब अहमद प्रधान, प्रमोद गौतम, छोटेलाल सेन, संतोष पटेल आदि मौजूद रहे।
