मेजा के छतवा ग्राम सभा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा के छतवा ग्राम सभा में यूनाइटेड मेडिसिटी एवं राम लखन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 500 से अधिक अधिक मरीजों ने दिखाया जिसमें मोतिया बिंद, शुगर, न्यूरो, इनीमिया, स्किन आदि मरीजों की संख्या अधिक रही मरीजों सभी मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया। डॉक्टर अग्रदेव शर्मा ने कहा हम सभी लोगों का प्रयास है की ग्रामीण क्षेत्र में जो आर्थिक रूप से गरीब लोग हैँ उनका नियमित निःशुल्क आगे भी जारी रहे। शिविर में डॉ अग्रदेव ,डॉ चितवन सिंह ,डॉ प्रथम शर्मा ,डॉ हिमांशु राय
डॉ आकाश त्रिपाठी ,डॉ अरुणेश राय ,डॉ अवनी मिश्रा ,डॉ मृत्युंजय ठाकुर ,डॉ अमन शुक्ला
डॉ आकाश ,डॉ तारिक अनवर आदि डॉक्टर उपस्थित रहे ।
