बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,2 की हालत गंभीर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाइवे पर भौंतर मोड के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक में बैठी महिला और साइकिल सवार घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक नन्दलाल उम्र 55 वर्ष पुत्र जग्गा निवासी केन किसी विवाह लगन में बाजा बजाकर घर जा रहा था ज्यों ही साइकिल सवार सर्विस मार्ग से हाईवे में साइकिल चढ़ाया उसी दरम्यान पक्का तालाब फतेहपुर निवासी बाइक सवार युवक जो अपनी माता ख़लीला कुरैशा के साथ सैनी की तरफ जा रहा था टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार और बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए मौके पर रहे लोगों ने घायल नंदलाल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां नंद लाल के परिजन भी पहुंच गए सूचना पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस चालक ने घायल खलीला कुरैशा और नंदलाल को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत नाज़ुक बताया गया।
