रजामंदी से 2 जोड़ों ने किया प्रेम विवाह, परिजन व चौकी पुलिस बने साक्षी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 4 विभिन्न स्थानों के युवक युवतियों ने प्रेम विवाह किया जिसकी साक्षी चौकी पुलिस बनी है।
आदर्श नगर पंचायत अझुवा की एक युवती अक्सा बानो का प्रेम प्रसंग करारी थाना क्षेत्र के गुवारा निवासी आजम से चल रहा था लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे किसी भी हाल में शादी नहीं होना देना चाहते थे युवती की तहरीर पर चौकी पुलिस ने प्रेमी युवक और उसके परिजनों को चौकी बुलाया जहां दोनों पक्ष आपसी रजा मंदी से निकाह को तैयार हो गए चौकी पुलिस की देखरेख में निकाह सम्पन्न हो गया युवक अपनी दुल्हन को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो गया।
इसी प्रकार टांडा गांव के युवक महेंद्र का प्रेम प्रसंग बीते 2 वर्षों से फतेहपुर जिले की गुखुरुवा पुर निवासी अंजू से चल रहा था दोनों एक ही बिरादरी से संबंध रखते हैं लेकिन महेंद्र के परिजन किसी भी सूरत में शादी के खिलाफ थे युवती अंजू आज अपने परिजनों के साथ अझुवा चौकी पहुंच कर तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई चौकी पुलिस ने महेंद्र के परिजनों को चौकी लाकर दोनों पक्षों से बात की इस दरम्यान टांडा गांव के तमाम लोग आ गए चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझाया जिस पर चौकी प्रांगड़ में ही मौजूद पंडित विनोद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार कर प्रेमी जोड़े का विवाह करा दिया इस दौरान दोनों पक्ष प्रेम पूर्ण माहौल में अपने घरों को रवाना हो गए चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा की इस कार्य शैली की नगरवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है। जहां लोगो में खुशी देखी गई।
