चौकी इंचार्ज अनील पांडेय ने चला चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट और लाइसेंस वालों पर कसी नकेल

चौकी इंचार्ज अनील पांडेय ने चला चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट और लाइसेंस वालों पर कसी नकेल

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र अंतर्गत चौकी पनासा पुल के पास बुधवार को चौकी इंचार्ज सिरसा अनील पांडेय व पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान सुबह से ही शुरू कर चौराहे पर पुलिस की सक्रियता देखी गई, जिससे बिना दस्तावेज़ और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
चौकी प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को रोका और चालकों से लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच की। विशेष रूप से बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों एवं बिना सीटबेल्ट चलने वाले कार चालकों को सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी भविष्य में भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकती है।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर सचिन गुप्ता तथा कांस्टेबल राहुल कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई वाहन चालकों को मौके पर ही समझाया गया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व बताया गया। पुलिस टीम ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और लापरवाही सिर्फ चालक ही नहीं, बल्कि राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है।
चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों का प्रमुख कारण नियमों की अनदेखी है। इसलिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे हेलमेट, सीटबेल्ट और वैध दस्तावेज़ों का सदैव प्रयोग करें।
अचानक हुए इस चेकिंग अभियान से कई वाहन चालकों के लिए यह एक कड़ा संदेश साबित हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई को आम लोगों द्वारा सराहा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *